प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह,
पीएम के आगमन को लेकर भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में चिरकुण्डा में निकाली पद यात्रा,
जनता को किया आमंत्रण,1 लाख लोग पीएम का करेंगे अभिनन्दन
आपको बता दे की धनबाद 1 मार्च को धनबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन है।प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपाईयों में खुशी की लहर है जिसके तहत निरसा विधानसभा के चिरकुंडा शहिद चौक पर भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आमंत्रण पद यात्रा निकाला गया। जो कि शहीद चौक से शुरू होकर चिरकुंडा थाना पंचेत रोड होते हुए वापस शहीद चौक पहुंचा और नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया।
आमंत्रण पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोयलांचल की धरती धनबाद में उनके स्वागत पर निरसा से लाखों की संख्या में लोग एक मार्च को सभास्थल पहुंचेंगे तथा उनका भव्य स्वागत करेंगे। हमलोगों ने यह निर्णय लिया है की जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। यह संदेश लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।जिसके तहत लगातार बैठकों का दौर जारी हैं, अयोध्या में श्रीराम लला के गृह प्रवेश के बाद पहली बार कोयले की नगरी धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन होने वाला है। उनका स्वागत ऐतिहासिक होगा। जिसको लेकर कोयलांचल की देव्तुल्य जनता तैयार हैं और निरसा विधानसभा से हजारों हजार की संख्या में लोग उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेंगे।