तेतुलमारी पुलिस की बङी कारवाई। 200 लिटर अवैध डीजल के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार।
आपको बता दे की तेतुलमारी पुलिस ने बङी कारवाई करते हुए रात्रि गश्ती के दौरान सोमवार की रात सुभाष चौक के समीप से मारुती ईको JH10 BS—1234 वाहन में दस गैलनों में भरकर रखे गये करीब 200 लीटर डीजल के साथ दो लोगों को धर दबोचा। एक तेतुलमारी भुली मार्ग निवासी बंटी मालाकार जबकि दूसरा तेतुलमारी के एनटीसी चार नंबर कॉलोनी निवासी राजा भारती शामिल है। मंगलवार को दोनों के खिलाफ पुलिस ने कांड संख्या 12/2024 धारा 379, और 414/34 भावी अंकित कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख भागने लगा उसे पीछा कर पकड़ा गया। उक्त वाहन के पीछे में 10 प्लास्टिक के गैलनों पर भरा अवैध डीजल पाया गया।