गंगा दामोदर एक्सप्रेस 5 घंटे लेट से पहुंची धनबाद, यात्री स्टेशन पर हो रहे थे परेशान।
धनबाद दामोदर एक्सप्रेस धनबाद के लोगों की सबसे पसंदीदा ट्रेन है. तकरीबन हर दिन समय से खुलती और समय से गंतव्य पर पहुंच जाती है. लेकिन पटना से धनबाद आने के लिए ट्रेन की सवारी अब किसी यातना से कम नहीं रह गई है।
इसकी शुरुआत 24 जनवरी से हुई जब इस ट्रेन के रैक का इस्तेमाल कर पटना दुमका एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया था तभी से दुमका से पटना आने में इसे रोज देर हो रही है
ऐसे में वहां से गंगा दामोदर कभी 1 घंटे तो कभी चार घंटे लेट खुलीती है । और देर से धनबाद पहुंच रही है सोमवार को यह महीने में छठी बार देर से आई है. असल में रविवार को दुमका से ट्रेन आधी रात के बाद साढे 2:30 बजे पटना पहुंची. फिर उसे रात से गंगा दामोदर तड़के 4:15 बजे खुले जबकि इसके धनबाद पहुंचने का समय 5:20 बजे है। वही गंगा दामोदर एक्सप्रेस सुबह के 9:50 पर धनबाद पहुंची 5 घंटे से अधिक समय तक पटना स्टेशन पर लोग परेशानी झेलते रहे।
वही गंगा दामोदर एक्सप्रेस के एक यात्री ने बताया कि पटना और धनबाद के बीच गंगा दामोदर से जाना आना लगा रहता है यह ट्रेन हमेशा समय से चलती थी लेकिन अब ऐसा नहीं रहा रात 10:30 बजे पटना स्टेशन तो पहुंच गए लेकिन क्रीम सुबह के 4:15 में पटना स्टेशन पहुंची।