लालू यादव के करीबी एवं पूर्व विधायक अरूण यादव के अगिआंव स्थित आवास पर ईडी छापा ।
आपको बता दे की लालू यादव के करीबी एवं पूर्व विधायक अरूण यादव के अगिआंव स्थित आवास पर ईडी की रेड चल रही है। हालांकि आवास पर न ही अरुण यादव मौजूद हैं और न ही उनकी पत्नी विधायक किरण देवी। यहाँ बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ ईडी की टीम मौजूद है। ईडी की दस सदस्यीय टीम राजद विधायक किरण देवी के घर पर मौजूद है। ज्ञात हो संदेश से किरण देवी आरजेडी विधायक हैं। वहीं अरूण यादव भोजपुर से पूर्व विधायक रह चुके हैं जो बालू के बड़े कारोबारी भी बताए जाते है।
जनकारी के मुताबिक किरण देवी के बेटे से ईडी पूछताछ कर रही है। आरा के अलावा पटना के रंजन पथ के एक अपार्टमेंट में मौजूद 5 फ्लैट पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। जिसमें इनकी कंपनी के कार्यालय चलते हैं। इससे पहले बीते साल 16 मई को भी राजद विधायक किरण देवी और उनके पति अरूण यादव के पैतृक आवास समेत कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।