मुख्य मंत्री ग्राम सेतु योजना में लगा घोर अनियमितता का आरोप। मानक तुल्य समाग्री का नहीं हो रहा है इस्तेमाल पुल गिरने की जताई जा रही आशंका।
आपको बता दे की धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत रामपुर गजलीटांड को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सेतु का निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का मामला सामने आया है। जानकारों का माने तो किसी भी पुल निर्माण में फाउंडेशन बनाने के लिए जमीन की लेवल से 8 से 10 फीट की गहराई में आरसीसी की ढलाई कर मानक रूप छड़ का इस्तेमाल कर मानक तय मेटेरियल डाल कर प्लिंथ बांधी जाती है । किसी भी पुल पुलिया के ढलाई के समय संबंधित अभियंता की उपस्थिति जरूरी होती है। बताया जाता है कि स्ट्रक्चर का निर्माण कम गहराई कर मिट्टी पर ही मापदंड के अनुसार छड़ -सीमेंट का प्रयोग न करते हुए की जा रही है जो स्पष्ट दिखाई देता है। ग्रामीणों ने साइड पर सम्बन्धित इंजिनियर को नहीं देखा।ढलाई की गई प्लिंथ पर गिट्टी साफ झलक रहा है। मापदंड के अनुसार सरिया का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्ट कर गड्डे की खुदाई करने का आरोप लगाया है । वहीं कांग्रेस नेता अजय पासवान ने सम्वेदक द्वारा पुल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत आलाधिकारी और सरकार से करते हुए समुचित जांच की मांग की है।