अपराधियों का मनोबल सतवा आसमान पर । अपराधियों ने दिनदहाड़े झरिया में 3 लाख की लूट कर हुआ फरार ।बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे पैसे
अपराधियों का मनोबल सतवा आसमान पर है झरिया.में आज दिनदहाड़े झरिया दुःख हरनी मंदिर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने 3 लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया.बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी से छिनतई हुई है.बताया जा रहा है कि अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे.
बीसीसीएल से रिटायर्ड कर्मी कृष्णा चौधरी अपनी बेटी की शादी के लिए झरिया बाटा मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के झरिया ब्रांच से पैसे निकाल कर ऑटो से अपने घर लौट रहे थे.उनके साथ उनकी बेटी भी थी.
जैसे ही ऑटो से कृष्णा चौधरी और उनकी बेटी दुःख हरनी मंदिर के समीप उतरे, तभी घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे से भरे थैले को उनकी बेटी के हाथों से छीन कर फरार हो गए।
इस छिना झपटी की वजह से कृष्णा चौधरी की बेटी सड़क पर गिर गई। जिससे उनके हाथों में चोट भी आई है.घटना के बाद अफरा तफरी मच गई, आसपास के लोगों ने मामले की सूचना झरिया थाना पुलिस को दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
भुक्तभोगी कृष्णा चौधरी ने बताया कि 11 मार्च को उनकी बेटी की शादी है. शादी की खरीदारी के लिए वह पैसे निकालकर घर आ रहे थे,तभी अपराधियों ने उनकी बेटी के हाथ से पैसे से भरा थैला छीनकर फरार हो गए.वही पुलिस जांच में जुटी है ।