प्रधान मंत्री आगमन को लेकर आईजी एवम डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को दिए जरूरी दिशानिर्देश ।
आपको बता दे की एक मार्च को धनबाद में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर झारखंड पुलिस भी पूरी चौकसी बरत रही है। धनबाद में कैम्प कर रहे बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी एस माइकल राज और डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा आज धनबाद पुलिस लाइन में कार्यक्रम में अपना कार्यभार संभालने वाले पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अपनी ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को आज जरूरी दिशा निर्देश देते हुए आईजी एस माइकल राज ने कहा कि सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान अपने कार्यो का बेहतर ढंग से निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को न सिर्फ रिवार्ड देकर प्रोत्साहित किया जाएगा, बल्कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। राज्य के दूसरे जिलों से भी एसपी और डीएसपी रेंक के अधिकारियों को यहाँ बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी प्रथम प्राथमिकता है कि पीएम का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पूर्ण हो।