सातवा वेतन लागू करने की मांग को लेकर अनुबंध कर्मचारी मिले विधायक ढुल्लू महतो से स्वास्थ्य मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।
आपको बता दे की झारखण्ड राज्य एनoएचoएमo अनुबंध कर्मचारी संघ बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से मिल स्वस्थ मंत्री को ज्ञापन सोपा
वही वक्ताओं ने कहा की झारखण्ड माननीय विधायक श्री ढुलू महतो के नेतृत्व में माननीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य मंत्री से भी आश्वासन दिया कि 2 तारीख के बाद 15% 7वे वेतन को लागू कर दिया जाएगा । इसको लेकर विधायक के माध्यम सफलतापूर्वक बात हुई ।उ
न्होंने कहा की सभी NHM कर्मचारी को 15% 7वे वेतन भुगतान किया गया था उस पर रोक लगाई थी जो आज माननीय विधायक श्री ढुलू महतो के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराते हुए पहल करने के लिए बोला गया ।
आज NHM का शिष्ट मंडल मिलकर अनुप कुमार के नेतित्व में लिखित आवेदन विधायक ढुल्लू महतो को दिया गया इस नेक कार्य के लिए NHM का शिष्ट मंडल ने ढुल्लू महतो को बुके देकर सम्मानित किया ।