बीती देर रात धनबाद के पुराना बाजार पानी टंकी के समय एक जूता दुकान में लगी भीषण आग लगने से हजारों की संपत्ति हुई खाक…
आपको बता दे की धनबाद के पुराना बाजार स्थित पानी टंकी के समीप एक जूता दुकान में बीती देर रात अचानक से आग लग गई आग लगने के कारण हजारों की जूते जलकर खाक हो गए वहीं स्थानीय के द्वारा आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है पिछले दो दिनों से धनबाद में लगातार आपकी घटना देखने को मिल रही है पुराना बाजार में ही थी किसके पिछले रात 6 दुकानों में आग लग गई थी जिसमें बड़े संख्या में कई सामग्रियों का नुकसान हुआ ऐसे में स्थानीय के द्वारा बताया गया कि जब तक लोग पूरी घटना को समझ पाते तब तक आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका और पूरी सामान जलकर राख हो गया..