सिंफर में धरना पर बैठे कर्मियों के झामुमो के समिति अध्यक्ष मंटू चौहान डॉ नीलम मिश्रा मिले धरनार्थियों से कर्मियों को न्याय नहीं मिलने पर दिया आंदोलन की चेतावनी
आपको बता दे की धनबाद झामुमो महानगर समिती के अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान सहित सभी पदाधिकारी केंद्रीय सदस्य सह मीडिया पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा के साथ CMRI धनबाद में 13 दिनों से शांति पूर्ण तरीके से धरना पर बैठे 160 कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत 30 वर्षो से कार्यरत कर्मचारियों को CMRI के प्रबंधक द्वारा गलत तरीके से काम से निकाला गया और बैक डोर से लगभग 100 की संख्या में बाहरी को रोजगार दिया गया। यह कर्मचारियों के साथ अन्याय हुआ है क्योंकि जमीन इन कर्मचारियों की है जिसपर CMRI बना है ।
आज प्रबंधक द्वारा इन कर्मचारियों को हटाना इसलिए भी अन्यायपूर्ण है क्योंकि अब यह लोग की उम्र इस पर्व पर है कि कहीं दूसरे जगह नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं दे सकते उनके सहित उनके पूरे परिवार सड़क पर आ जाएंगे यह, झारखंड मुक्ति मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और झारखंड मुक्ति मोर्चा का पूर्ण समर्थन इन कर्मचारियों के साथ है । जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री जी से भी चर्चा की जाएगी । सिंफर के प्रबंधक सम्मान के साथ सभी लोगो को पुनः वापस काम पर रखे अन्यथा आगे आंदोलन तीव्र होगा।