धनबाद के न्यू टाउन हॉल परिसर में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
जिला एवं प्रखंड से आएप दाधिकारियों, पुलिस, शांति समिति के सदस्यों ने किया हस्ताक्षर
मतदान के प्रति लोगों जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा लगाए गए सेल्फी स्टैंड में सभी ने ली सेल्फी
आपको बता दे की धनबाद के न्यू टाउन हॉल में जिला शांति समिति की बैठक के दौरान लोकतंत्र को मजबूत बनाने, क्षेत्र मे शत प्रतिशत मतदाताओ के द्वारा मतदान सुनिश्चित करने एवं समाज को अधिक से अधिक मतदान के लिए उत्साहित करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस दौरान शांति समिति में आए जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर किया। साथ ही मतदान के प्रति लोगों जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा लगाए गए सेल्फी स्टैंड में सभी ने सेल्फी भी ली।
इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओ को जागरूक करना है। स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान नगर आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री रविराज शर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने घर से निकले एवं अपने मत का प्रयोग करें। मतदाताओं की जागरूकता से लोकतंत्र का भविष्य निर्धारित होता है। प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए।