जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगे चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण।
आपको बता दे की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी.जनार्दनन ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती चिरकुंडा चेकपोस्ट एवं बराकर पुल, नेशनल हाईवे 2, मैथन ओपी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।
इसके अलावा एसएसपी ने विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।