मतदाता जागरूकता रैली को नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।
आपको बता दे की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दे की मतदाता जागरूकता रैली धनबाद के बस स्टैंड से शुरू की गई जो हीरापुर होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मी शामिल होकर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया।
वही नगर आयुक्त ने कहा कि स्वीप अभियान के तहत लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वो अपना नाम जरूर जुड़वाँ लें। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल तक नाम जोड़ा जाएगा जो ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से जोड़ा जा रहा है जबकि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से अपना नाम जोड़ सकते हैं। और धनबाद में होने वाले 25 मई को लोकसभा चुनाव में अपना मत का प्रयोग जरूर करें।
रैली में नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती संतोषणी मुर्मू, सफाई कर्मियों के साथ शामिल हुए।