श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक आयोजित। श्रमिकों से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की
आपको बता दे की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक संगठन वोटर अवेयरनेस फोरम की मीटिंग आयोजित कर यह सुनिश्चित करें कि सभी श्रमिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल है। यदि किसी श्रमिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो अनुमंडल पदाधिकारी या संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अथवा अंचल अधिकारी से संपर्क कर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन कोई भी श्रमिक मतदान करने से नहीं छुटना चाहिए। मतदान के दिन छुट्टी नहीं है। आयोग भी धनबाद और झरिया में कम मतदान प्रतिशत पर गंभीर है। इसलिए श्रमिकों को जागरूक करें। उन्हें बूथ की जानकारी दे। कोई भी परेशानी होने पर वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर उसका समाधान करें।
श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। स्वीप एक्टिविटी के तहत श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाए, हस्ताक्षर अभियान चलाए और उनको मतदान करने के लिए प्रेरित करे। जिला प्रशासन भी सभी श्रमिकों से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील करता है।
उन्होंने कहा यदि कोई श्रमिक 6 माह से अधिक समय से यहां कार्यरत है तो फॉर्म 6 भरकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कर सकते है। वोटर हेल्पलाइन एप से भी नाम जुड़ सकता है।